Skip to main content

UPSC Prelims - Polity PYQ विशेष सेट (हिंदी में)

        UPSC Prelims - Polity PYQ विशेष सेट (हिंदी में)

प्रश्न 1.

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन से शब्द शामिल हैं?

  1. समाजवादी

  2. धर्मनिरपेक्ष

  3. लोकतंत्रात्मक

  4. गणराज्य

A) केवल 1, 2 और 3
B) केवल 2 और 4
C) केवल 1, 3 और 4
D) सभी शामिल हैं

उत्तर — D


प्रश्न 2.

भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन में कौन भाग लेते हैं?
A) केवल लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
B) केवल राज्यों के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
C) संसद और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
D) संसद के सभी सदस्य और विधानसभाओं के सभी सदस्य

उत्तर — C


प्रश्न 3.

किस अनुच्छेद में ‘भारत संघ’ के राज्य और संघीय क्षेत्रों का उल्लेख है?
A) अनुच्छेद 1
B) अनुच्छेद 2
C) अनुच्छेद 3
D) अनुच्छेद 4

उत्तर — A


प्रश्न 4.

भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?
A) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
B) निर्वाचक मंडल द्वारा जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं
C) निर्वाचक मंडल जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित व मनोनीत सदस्य भाग लेते हैं
D) राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा चयनित किया जाता है

उत्तर — C


प्रश्न 5.

संसद में मनी बिल किसकी अनुमति से प्रस्तुत होता है?
A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) वित्त मंत्री

उत्तर — B


प्रश्न 6.

किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति संविधान के किसी भाग को निलंबित कर सकते हैं?
A) 352
B) 356
C) 360
D) 365

उत्तर — A


प्रश्न 7.

भारत में धन विधेयक की अंतिम स्वीकृति कौन देता है?
A) राष्ट्रपति
B) लोकसभा अध्यक्ष
C) प्रधानमंत्री
D) वित्त मंत्री

उत्तर — A


प्रश्न 8.

'ऑर्डिनेंस' (अध्यादेश) जारी करने की शक्ति किसके पास है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) संसद
D) उच्चतम न्यायालय

उत्तर — A


प्रश्न 9.

राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) का अध्यक्ष कौन होता है?
A) राष्ट्रपति
B) उप-राष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) वित्त मंत्री

उत्तर — C


प्रश्न 10.

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किस अनुच्छेद के तहत होती है?
A) अनुच्छेद 124
B) अनुच्छेद 214
C) अनुच्छेद 226
D) अनुच्छेद 32

उत्तर — A


प्रश्न 11.

भारत में मौलिक अधिकारों को कौन सुरक्षित करता है?
A) संसद
B) कार्यपालिका
C) न्यायपालिका
D) राष्ट्रपति

उत्तर — C


प्रश्न 12.

संविधान सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष कौन थे?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
D) सच्चिदानंद सिन्हा

उत्तर — C


प्रश्न 13.

भारत में संसद का संयुक्त सत्र कौन बुलाता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) उपराष्ट्रपति

उत्तर — A


प्रश्न 14.

भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 से 18 वर्ष की गई?
A) 42वां
B) 44वां
C) 61वां
D) 86वां

उत्तर — C


प्रश्न 15.

संविधान के किस भाग में ‘संघीय व्यवस्था’ का उल्लेख है?
A) भाग I
B) भाग II
C) भाग III
D) भाग IV

उत्तर — A


प्रश्न 16.

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) वित्त मंत्री

उत्तर — B


प्रश्न 17.

भारत का संविधान किस देश के संविधान से 'मौलिक अधिकार' ग्रहण करता है?
A) ब्रिटेन
B) अमेरिका
C) आयरलैंड
D) जापान

उत्तर — B


प्रश्न 18.

संविधान के किस संशोधन द्वारा पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
A) 42वां
B) 44वां
C) 73वां
D) 86वां

उत्तर — C


प्रश्न 19.

भारतीय संविधान के किस भाग में आपातकालीन उपबंध वर्णित हैं?
A) भाग XIII
B) भाग XIV
C) भाग XVIII
D) भाग XX

उत्तर — C


प्रश्न 20.

भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे?
A) टी.एन. शेषन
B) वी.एस. रामादेवी
C) सुकुमार सेन
D) नवीन चावला

उत्तर — C


प्रश्न 21.

भारत का सर्वोच्च न्यायालय किस प्रकार की न्यायिक व्यवस्था रखता है?
A) एकल व्यवस्था
B) द्वैध व्यवस्था
C) त्रैतीयक व्यवस्था
D) कोई नहीं

उत्तर — B


प्रश्न 22.

संसदीय प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका कौन होता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) न्यायपालिका

उत्तर — B


प्रश्न 23.

मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में किस समिति की सिफारिश पर जोड़ा गया?
A) सरदार वल्लभ भाई पटेल समिति
B) बलवंतराय मेहता समिति
C) स्वर्ण सिंह समिति
D) अशोक मेहता समिति

उत्तर — C


प्रश्न 24.

लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?
A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) मुख्य चुनाव आयुक्त

उत्तर — B


प्रश्न 25.

संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) भीमराव अंबेडकर
C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
D) के.एम. मुंशी

उत्तर — B

 

Comments