Skip to main content

भारतीय राजव्यवस्था (Polity) के 25 PYQ (Objective Type)

 

भारतीय राजव्यवस्था (Polity) के 25 PYQ (Objective Type) 

1. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद नागरिकों को समानता का अधिकार देता है?
A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 21
D) अनुच्छेद 32
उत्तर - A

2. 'राष्ट्रपति शासन' का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
A) अनुच्छेद 352
B) अनुच्छेद 356
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 365
उत्तर - B

3. भारत में प्रथम बार संविधान संशोधन कब हुआ था?
A) 1950
B) 1951
C) 1952
D) 1953
उत्तर - B

4. भारत का संविधान किस प्रकार का है?
A) कठोर
B) लचीला
C) कठोर व लचीला दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - C

5. राज्यसभा का स्थायी सदस्य कितने वर्ष का कार्यकाल पूरा करता है?
A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 7 वर्ष
उत्तर - C

6. वित्त आयोग का गठन कितने वर्षों में होता है?
A) प्रत्येक 3 वर्ष में
B) प्रत्येक 5 वर्ष में
C) प्रत्येक 6 वर्ष में
D) प्रत्येक 10 वर्ष में
उत्तर - B

7. संविधान के किस संशोधन द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
A) 42वां
B) 44वां
C) 73वां
D) 86वां
उत्तर - C

8. 'लोक लेखा समिति' का अध्यक्ष कौन होता है?
A) प्रधानमंत्री
B) वित्त मंत्री
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) विपक्ष का सदस्य
उत्तर - D

9. 'भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक' की नियुक्ति कौन करता है?
A) प्रधानमंत्री
B) वित्त मंत्री
C) राष्ट्रपति
D) संसद
उत्तर - C

10. राष्ट्रपति के महाभियोग के लिए संसद के किस बहुमत की आवश्यकता होती है?
A) साधारण बहुमत
B) विशेष बहुमत
C) सर्वसम्मति
D) अनुपस्थित
उत्तर - B

11. भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार कौन था?
A) राजेंद्र प्रसाद
B) जवाहरलाल नेहरू
C) डॉ. भीमराव अंबेडकर
D) वल्लभभाई पटेल
उत्तर - C

12. भारत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
A) 25 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 35 वर्ष
D) 40 वर्ष
उत्तर - C

13. भारत में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) राज्यपाल स्वयं
D) मुख्यमंत्री
उत्तर - A

14. राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) राज्यपाल स्वयं
D) मुख्यमंत्री
उत्तर - A

15. भारत में संसद के दो सदनों के नाम क्या हैं?
A) लोकसभा और विधानसभा
B) लोकसभा और राज्यसभा
C) विधानसभा और विधानपरिषद
D) लोकसभा और राष्ट्रपति
उत्तर - B

16. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु क्या है?
A) 60 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 65 वर्ष
D) 70 वर्ष
उत्तर - C

17. भारत के वर्तमान संविधान में कितने मूल कर्तव्य हैं?
A) 10
B) 11
C) 12
D) 9
उत्तर - B

18. नीति निर्देशक तत्व किस भाग में हैं?
A) भाग - II
B) भाग - III
C) भाग - IV
D) भाग - V
उत्तर - C

19. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
C) जवाहरलाल नेहरू
D) सच्चिदानंद सिन्हा
उत्तर - A

20. मौलिक अधिकारों का संरक्षण कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) संसद
C) न्यायपालिका
D) प्रधानमंत्री
उत्तर - C

21. भारत का संविधान किस देश के संविधान से सबसे अधिक प्रभावित है?
A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) आयरलैंड
D) कनाडा
उत्तर - A

22. संविधान के किस संशोधन द्वारा आपातकालीन प्रावधानों में संशोधन किया गया?
A) 42वां
B) 44वां
C) 52वां
D) 61वां
उत्तर - B

23. भारतीय संविधान में नागरिकता किस अनुच्छेद में वर्णित है?
A) अनुच्छेद 5-11
B) अनुच्छेद 12-35
C) अनुच्छेद 36-51
D) अनुच्छेद 52-78
उत्तर - A

24. राष्ट्रपति को इस्तीफा देने पर किसे सौंपना होता है?
A) प्रधानमंत्री
B) उप-राष्ट्रपति
C) संसद
D) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर - B

25. संविधान की प्रस्तावना में जोड़े गए शब्द 'समाजवादी', 'धर्मनिरपेक्ष' और 'अखंडता' किस संशोधन द्वारा जोड़े गए?
A) 38वां संशोधन
B) 42वां संशोधन
C) 44वां संशोधन
D) 52वां संशोधन
उत्तर - B


Comments